Current Date: 28 Mar, 2023
Khatu Shyam APP

साईं की पालकी - श्री मुरारी ‘लाल’ गुप्ता।

शिरडी साईं बाबा, एक भारतीय आध्यात्मिक गुरु थे, जिन्हें उनके भक्त श्री दत्तगुरु की अभिव्यक्ति के रूप में मानते हैं और एक संत और एक फकीर के रूप में पहचाने जाते हैं।


ले चलो रे पालकी,
शिरडी के लाल की,
ले चलो रे पालकी,
शिरडी के लाल की,
राजा धिराजा की,
पालकी को ले चलो,
जय साईं जय साईं,
कहते बढे चलो,
ले चलो रे पालकी।।


सिर पे रूमाल गले पटके सजा के,
कांधे पे बाबा की पालकी उठा के,
ये दुनिया देखेगी शोभा कमाल की।

ले चलों रे पालकी,
शिरडी के लाल की,
राजा धिराजा की,
पालकी को ले चलो,
जय साईं जय साईं,
कहते बढे चलो,
ले चलो रे पालकी।।


पीरों के पीर वली दाता विधाता,
श्रद्धा से कान्धे पे जो भी उठाता,
बाबा ने हर सांसें,
उसकी खुशहाल की।

ले चलों रे पालकी,
शिरडी के लाल की,
राजा धिराजा की,
पालकी को ले चलो,
जय साईं जय साईं,
कहते बढे चलो,
ले चलो रे पालकी।।


ऊंची नीची राहों पे चलना सम्भाल के,
राग-द्वेष-बैर-भाव दिल से निकाल के,
बाबा सिखा देंगे,
बातें सुर-ताल की।

ले चलों रे पालकी,
शिरडी के लाल की,
राजा धिराजा की,
पालकी को ले चलो,
जय साईं जय साईं,
कहते बढे चलो,
ले चलो रे पालकी।।


गर हो विश्वाश खुद बुला लेंगे बाबा,
तू लड़खड़ाया सम्भालेंगे बाबा,
भूलना ना बात,
इस बाबा के “लाल” की।

ले चलों रे पालकी,
शिरडी के लाल की,
राजा धिराजा की,
पालकी को ले चलो,
जय साईं जय साईं,
कहते बढे चलो,
ले चलो रे पालकी।।

Singer - श्री मुरारी ‘लाल’ गुप्ता।

Leave a Reply