Current Date: 29 May, 2023
Khatu Shyam APP

नील कंठ मंदिर पे शंकर भोला रे - Renuka Panwar

हिंदू तिकड़ी में शिव तीसरे देवता हैं। त्रिमूर्ति में तीन देवता शामिल हैं जो दुनिया के निर्माण, रखरखाव और विनाश के लिए जिम्मेदार हैं।


नाचे नील कंठ मंदिर पे शंकर भोला रे
डमरू बजा के भंगियाँ चडा के देदो गोला रे
नाचे नील कंठ मंदिर पे शंकर भोला रे

सिर की जटाए सब खुल गई शिव ने लगाये जब ठुमके,
नीचे गिरी न गंग मैया सिर पे वो बैठी रही जम के
डमरू की डम डम बोले रे बम बम काटे रोला रे
नाचे नील कंठ मंदिर पे शंकर भोला रे

शिव के गले में पड़ा विष हर मारे रे
मारे रे रह रह के पुश्कारे ,
पूछवा हिला के नन्द बाबा भोले बम बम के जयकारे
धरती भी झूमी अम्बर भी झुमा हर कोई डोला रे
नाचे नील कंठ मंदिर पे शंकर भोला रे

राज अनाडी संग नाचे मिल के कवडिया सारे
अर्जी लगाने सब पौंचे भोले बाबा जी के द्वारे
हम सब गाये सब को सुनाये भजन अनमोला रे
नाचे नील कंठ मंदिर पे शंकर भोला रे

Singer - Renuka Panwar

Leave a Reply