Current Date: 21 Mar, 2023
Khatu Shyam APP

शिरडी आए तुझें प्रणाम - Shirdi Aae Tujhen Pranaam - Lata Mangeshkar

शिरडी आए तुझें प्रणाम, साई बाबा का बहुत सुन्दर भजन है जिसे Lata Mangeshkar ने अपनी मधुर आवाज़ से सजाया है इस गीत के बोल हिंदी में दिए गए है....


शिरडी आए तुझें प्रणाम - Shirdi Aae Tujhen Pranaam

पल पल पूजा करके देखी,
घूम के देखे चारों धाम,
धाम धाम और दिशा दिशा,
यही गाए सुबह शाम,

साईं राम, साईं राम, जय साईं राम,
शिरडी आए तुझें प्रणाम,
साईं राम, साईं राम, जय साईं राम,
शिरडी आए तुझें प्रणाम......

जीवन देना, जीवन लेना,
सब कुछ तेरे हाथ में साईं,
हो कोई जोगी या कोई रोगी,
सब हैं तेरी शरण में साईं,

गाँव गाँव और गली गली,
यही गाए सुबह शाम,
साईं राम, साईं राम, जय साईं राम,
शिरडी आए तुझें प्रणाम,
साईं राम, साईं राम, जय साईं राम,
शिरडी आए तुझें प्रणाम.......

साईं की नज़र में, सब हैं बराबर,
निर्धन हो या, हो धन वाला,
साईं से बढ़कर नाम ना कोई,
छिपा इसी में बंशी वाला,

फूल फ़ूल और कलि कली,
यही गाए सुबह शाम,
साईं राम, साईं राम, जय साईं राम,
शिरडी आए तुझें प्रणाम,
साईं राम, साईं राम, जय साईं राम,
शिरडी आए तुझें प्रणाम,
पल पल पूजा करके देखी,

घूम के देखे चारों धाम,
धाम धाम और दिशा दिशा,
यही गाए सुबह शाम,
साईं राम, साईं राम, जय साईं राम,
शिरडी आए तुझें प्रणाम,
साईं राम, साईं राम, जय साईं राम,
शिरडी आए तुझें प्रणाम.....

 

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें एवं किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए कमेंट करें।

Singer - Lata Mangeshkar

Leave a Reply