Current Date: 10 Jun, 2023

शिव शक्ति है मेरे पास - SUMAN SHARMA

हिंदू तिकड़ी में शिव तीसरे देवता हैं। शिव को अदम्य जुनून के लिए जाना जाता है, जो उन्हें व्यवहार में चरम पर ले जाता है। कभी-कभी वह एक तपस्वी होता है, सभी सांसारिक सुखों से दूर रहता है। दूसरों पर वह एक सुखवादी है।


शिव शक्ति है मेरे पास अकेली मोहे मत जानो....

कह रही मैया सुन मेरी गोरा बड़ी शर्म की बात,
बुड्डे के संग पड़े भमरिया कैसे कटेगी दिन रात,
अकेली मोहे मत जानो....

बूढ़ा बूढ़ा मत कहे मैया मोटे सही ना जाए,
या बूढ़े के कारण मैंने करी है तपस्या दिन रात,
अकेली मोहे मत जानो....

कह रही गोरा‌ सुन मेरी मैया बड़े गजब की बात,
पानी तो पैदा ना होवे काहे में ही नहावेगी बरात,
अकेली मोहे मत जानो....

ऋषि मुनि और पंडित ज्ञानी आमै उनके पास,
भोलेनाथ अलग भंडारी दुनिया फिरावे उनपै हाथ,
अकेली मोहे मत जानो....

Singer - SUMAN SHARMA

Leave a Reply