Current Date: 05 Jan, 2026

बम बम भोले - Mani Ladla


बम बम भोले, कैलाश पति जी
बम बम भोले गौरां पति जी

माथे जिसने चाँद सजाया,
कैलाश पे जिसने डेरा लगाया

जटा से गंगा बहाता है, मेरा भोला शंकर
डम डम डमरू बजता है मेरा भोला शंकर

नंदी गण की करे सवारी,
पूजे जिसको दुनिया सारी
फूल नहीं, नागों की माला पहनता है,
मेरा भोला शंकर...

तन पे बैगंबर जिस ने डाला
देवी देव गुण उसका गया
वो तो सब के दिलों को भाता है,
मेरा भोला शंकर....

जब शिव भोले का डमरू बाजे,
नंदी बैल पहन झांझर नाचे
लोपेके का बिट्टू गुण शंकर के जाता है,
डम डम डमरू बजता है मेरा भोला शंकर

Credit Details :

Song: Bum Bum Bhole
Singer: Mani Ladla
Lyrics: Traditional

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।