Current Date: 02 Apr, 2023
Khatu Shyam APP

शिव तो ठहरे सन्यासी - Mukesh Kumar Meena

हिंदू तिकड़ी में शिव तीसरे देवता हैं। शिव को अदम्य जुनून के लिए जाना जाता है, जो उन्हें व्यवहार में चरम पर ले जाता है। कभी-कभी वह एक तपस्वी होता है, सभी सांसारिक सुखों से दूर रहता है। दूसरों पर वह एक सुखवादी है।


शिव तो ठहरे सन्यासी गौरां पछताओगी,
भोला योगी संग कैसे अरे जिंदगी बिताओगी,
शिव तो ठहरे सन्यासी गौरां पछताओगी……

ऊँचे ऊँचे पर्वत पर शिव जी का डेरा है,
नंदी कि सवारी गौरा कैसे कर पाओगी,
शिव तो ठहरे सन्यासी गौरां पछताओगी….

आगे ना कोई पीछे गौरा तेरे दुल्हे के,
दिलवाला हाल गौरा अरे किसको सुनाओगी,
शिव तो ठहरे सन्यासी गौरां पछताओगी….

महलो में पली गौरा राम दुलारी बनकर,
शिव जी को भंग घोटकर कैसे पिलाओगी,
शिव तो ठहरे सन्यासी गौरां पछताओगी……..

गौरी बोली सखियों से आरी तुम क्या जानो री,
जैसा वर पाया मैंने वैसा तुम क्या पाओगी,
शिव तो ठहरे सन्यासी गौरां पछताओगी……

शिव तो ठहरे सन्यासी गौरां पछताओगी,
भोला योगी संग कैसे अरे जिंदगी बिताओगी,
शिव तो ठहरे सन्यासी गौरां पछताओगी….

Singer - Mukesh Kumar Meena

Leave a Reply