श्यामा प्यारी हमारी फूलों में - Shyama pyari hamari phoolo mai
राधा रानी हमारी फूलों में,
श्यामा प्यारी हमारी फूलों में.....
फूलों के हार फूलों के गजरे,
कैसी छाई बहार फूलों में,
राधा रानी.....
फूलों की सारी फूलों की अँगिया,
कैसी चूनर सजी है फूलों में,
राधा रानी.....
फूलों के द्वार फूलों का बंगला,
कैसे झूमर सजे है फूलों में,
राधा रानी.....
फूल सी श्यामा फूलों से श्याम,
कैसी जोड़ी सजी है फूलों में,
राधा रानी.....
अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें एवं किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए कमेंट करें।
Singer - Rupesh Choudhary
Leave a Reply