Current Date: 02 Apr, 2023
Khatu Shyam APP

तेरा डंका जग में बाज रहा - अमरजीत यादव

हनुमान अजेय और अमर होने के लिए जाने जाते हैं। ...आप सभी ने भगवान राम के भक्त हनुमान के बारे में तो सुना ही होगा


मेरे राम दुलारे बजरंगी,
तेरा डंका जग में बाज रहा,
तेरा डंका जग में बाज रहा,
तेरा डंका जग में बाज रहा,
ओ माँ अंजनी के लाला जी,
तेरा डंका जग में बाज रहा,
मेरे राम दुलारें बजरंगी,
तेरा डंका जग में बाज रहा।।

तर्ज – दुनिया में देव हजारों है।


तुम सबके संकट हरते हो,
और इच्छा पूरी करते हो,
जो खाली दर पे आता है,
तुम झोली उसकी भरते हो,
हो लाल लंगोटे वाले तुम,
और काँधे पे गदा है साज रहा,
मेरे राम दुलारें बजरंगी,
तेरा डंका जग में बाज रहा।।


राम दुवारे तुम रखवारे,
दुनिया तुमको कहती है,
जिस घर में तेरी ज्योत जले,
खुशियाँ उस घर में रहती है,
शंकर के तुम अवतारी हो,
और माथे पे मुकुट विराज रहा,
मेरे राम दुलारें बजरंगी,
तेरा डंका जग में बाज रहा।।


मेरे राम दुलारे बजरंगी,
तेरा डंका जग में बाज रहा,
तेरा डंका जग में बाज रहा,
तेरा डंका जग में बाज रहा,
ओ माँ अंजनी के लाला जी,
तेरा डंका जग में बाज रहा,
मेरे राम दुलारें बजरंगी,
तेरा डंका जग में बाज रहा।।

Singer - अमरजीत यादव

Leave a Reply