Current Date: 29 May, 2023
Khatu Shyam APP

तेरा उपकार सांवरे - Traditional

खाटू श्याम जी कलियुग में श्री कृष्ण से वरदान प्राप्त किया था कि वे कलयुग में उनके नाम श्याम से पूजे जाएँगे। ... वे पहले बर्बरीक के नाम से जाने जाते थे। वे अति बलशाली गदाधारी भीम के पुत्र घटोत्कच और दैत्य मूर की पुत्री मोरवी के पुत्र हैं।


M:-        मैं कैसे करूँ इजहार सांवरे  -२, तेरा बड़ा उपकार सांवरे 
है  तेरा बड़ा उपकार सांवरे 
मैं कैसे करूँ इजहार सांवरे  -२, तेरा बड़ा उपकार सांवरे 
है  तेरा बड़ा उपकार सांवरे

तेरा ही था तेरा हूँ मैं तेरा ही मैं रहूँगा -२
तेरा ही खाया है मैंने हक से यही कहूंगा -२
तेरी कृपा बिना ना मेरा पार सांवरे -२ ,तेरा बड़ा उपकार सांवरे 
है  तेरा बड़ा उपकार सांवरे

जिसको तूने थमा कन्हैया उसको कौन गिराए -२
कितनी फसी हो बीच भवर में नैया पार हो जाए -२
थमा हमको भी तूने हर बार सांवरे -२, तेरा बड़ा उपकार सांवरे 
है  तेरा बड़ा उपकार सांवरे

मोरछड़ी हाथो में ले कर तू दौड़ा ही आता -२
भक्तो पर जितना भी संकट पल में दूर हो जाता -२
भानु तुझसे करे बहुत प्यार सांवरे -२,  तेरा बड़ा उपकार सांवरे 
है  तेरा बड़ा उपकार सांवरे
मैं कैसे करूँ इजहार सांवरे  -२, तेरा बड़ा उपकार सांवरे 
है  तेरा बड़ा उपकार सांवरे 

Singer - Traditional

Leave a Reply