Current Date: 02 Apr, 2023
Khatu Shyam APP

तेरे बिना जग सूना मेरे साईं - Tara Devi

शिरडी के साईं बाबा, जिन्हें शिरडी साईं बाबा के नाम से भी जाना जाता है, एक भारतीय आध्यात्मिक गुरु थे, जिन्हें उनके भक्त श्री दत्तगुरु की अभिव्यक्ति मानते हैं और एक संत और एक फकीर के रूप में पहचाने जाते हैं। वह अपने हिंदू और मुस्लिम दोनों भक्तों के दौरान और साथ ही अपने जीवनकाल के बाद भी पूजनीय थे।


॥ तेरे बिना जग सूना मेरे साईं॥ 

F:- तेरे बिना जग सूना यही सच है मेरे साईं -2
ओ मेरे शिरडी वाले कभी ना होना खफा
ना होना जुदा मांगे बस यह दुआ
अपने दर का पुजारी बना ले ओ बाबा
तेरा है आसरा
तेरे बिना जग सूना यही सच है मेरे साईं 
ओ मेरे शिरडी वाले कभी ना होना खफा
ना होना जुदा मांगे बस यह दुआ

तुझसे है बांधी अपनी सांसो की डोरियां
आंखें जो बंद करूं सूनू तेरी लोरियां
कुछ भी कहे जमाना हुई मैं तेरी दीवानी
तुझ से शुरू हो तुझपे खत्म  मेरी कहानी
तेरी भक्ति में खो जाऊं
ओ बाबा तेरा है आसरा
तेरे बिना जग सूना यही सच है मेरे साईं  -2

तूने ही सिखाया हमें जीने का सलीका
बंजर पड़े इस मन को प्रेम से सिंचा
साईं तेरे नाम में कैसा है यह जादू भरा 
लव तेरा नाम जपे जख्म हर गम का भरा
सारे सुख तेरे दर मैं पाऊं ओ बाबा
तेरा है आसरा
तेरे बिना जग सूना यही सच है मेरे साईं  
ओ मेरे शिरडी वाले कभी ना होना खफा
ना होना जुदा मांगे बस यह दुआ
अपने दर का पुजारी बना ले ओ बाबा
तेरा है आसरा
तेरे बिना जग सूना यही सच है मेरे साईं  -2
 

Singer - Tara Devi

Leave a Reply