Current Date: 29 May, 2023
Khatu Shyam APP

तेरी शरण में आया मैं बाबा मेरी लाज रखना - Teri Sharan Me Aaya Main Baba - संजय मित्तल

तेरी शरण में आया मैं बाबा मेरी लाज रखना, खाटू श्याम जी का बहुत सुन्दर भजन है जिसेसंजय मित्तल जी ने अपनी मधुर आवाज़ से सजाया है इस गीत के बोल हिंदी में दिए गए है......


तेरी शरण में आया मैं बाबा मेरी लाज रखना - Teri Sharan Me Aaya Main Baba

मेरी लाज रखना मेरी लाज रखना,
तेरी शरण में आया मैं बाबा हाथ रखना,
मेरी लाज रखना…

तू है दाता मैं हु भिखारी,
कैसे निभेगी अपनी यारी,
बन के भिखारी आया मैं बाबा,
झोली भरना, मेरी लाज रखना…

अपने दर पे देना ठिकाना
बुरे कर्म से मुझे बचाना,
बनके सवाली आया मैं बाबा
हाथ रखना, मेरी लाज रखना…

हाथ जोड़कर तुम्हे मनाऊ,
आँख के आसूं भेट चढ़ाऊ,
बनवारी इन्हे मोती समझकर
स्वीकार करना, मेरी लाज रखना…


अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें एवं किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए कमेंट करें।

 

Singer - संजय मित्तल

Leave a Reply