Current Date: 21 Mar, 2023
Khatu Shyam APP

कल कल कल जहां निर्मल बहती  - Rakesh Kala

हिंदू तिकड़ी में शिव तीसरे देवता हैं। त्रिमूर्ति में तीन देवता शामिल हैं जो दुनिया के निर्माण, रखरखाव और विनाश के लिए जिम्मेदार हैं।


कल कल कल जहां निर्मल बहती 
कल कल कल जहां निर्मल बहती मां गंगा की धार 
है पावन शिव का धाम हरिद्वार -2
कल कल कल जहां निर्मल बहती 
कल कल कल जहां निर्मल बहती मां गंगा की धार 
है पावन शिव का धाम हरिद्वार -2
विष्णु नख से निकली गंगा -2
ब्रह्म कमंडल आई गंगा -2
शिव की जटा समाई गंगा 
शिव की जटा समाई गंगा सबका किया उद्धार
है पावन शिव का धाम हरिद्वार -2
गोमुख से चलती इठलाती -2
ऋषिकेश में यह बलखाती -2
हर की पौड़ी में फिर आती
हर की पौड़ी में फिर आती बनके जग की करतार
है पावन शिव का धाम हरिद्वार -2
गंगा शिशु में धरी त्रिपुरारी -2
कहलाए फिर गंगा धारी -2
भक्त जनों की नैया तारी
भक्त जनों की नैया तारी ना थोड़ी मझधार
है पावन शिव का धाम हरिद्वार -2
कलयुग में जो पार हो जाना -2
एक बार  हरिद्वार को आना -2
मां गंगा में गोते लगाना
मां गंगा में गोते लगाना चंदन हो भव पार
है पावन शिव का धाम हरिद्वार -2
कल कल कल जहां निर्मल बहती 
कल कल कल जहां निर्मल बहती मां गंगा की धार 
है पावन शिव का धाम हरिद्वार -6
 

Singer - Rakesh Kala

Leave a Reply