Current Date: 02 Apr, 2023
Khatu Shyam APP

तू ही मेरा माझी, तू ही पतवार है - जसविंदर सिंह

शिरडी साईं बाबा, एक भारतीय आध्यात्मिक गुरु थे, जिन्हें उनके भक्त श्री दत्तगुरु की अभिव्यक्ति के रूप में मानते हैं और एक संत और एक फकीर के रूप में पहचाने जाते हैं।


तू ही मेरा माझी,
तू ही पतवार है,
तू ही मेरी नैया,
तू ही मजधार है,
तू ही मेरी नैया,
तू ही मजधार है।।

तर्ज – तुम्ही मेरे मंदिर।

तू ही मेरे दर्द की,
दवा है प्यारे,
मेरी हर सांस बाबा,
नाम तुम्हारे,
तुझ बिन बाबा,
कौन है हमारे,
तू ही मेरी नैया,
तू ही मजधार है।।

बचपन से दुखो ने,
पैर है पसारे,
देखे ना एक पल भी,
सुख के नज़ारे,
चुपचाप बैठे क्यों,
होके किनारे,
तू ही मेरी नैया,
तू ही मजधार है।।

तेरा मेरा रिश्ता है,
सदियों पुराना,
तेरे सहारे अब तो,
जीवन बिताना,
‘चहल’ दीवाने का,
तू ही एक यार है,
तू ही मेरी नैया,
तू ही मजधार है।।

तू ही मेरा माझी,
तू ही पतवार है,
तू ही मेरी नैया,
तू ही मजधार है,
तू ही मेरी नैया,
तू ही मजधार है।।

Singer - जसविंदर सिंह

Leave a Reply