Current Date: 22 Mar, 2023
Khatu Shyam APP

तुझे कबसे पुकारे तेरा लाल - SONU NIGAM

दुर्गा, हिंदू धर्म में, देवी का एक प्रमुख रूप है, जिसे देवी और शक्ति के रूप में भी जाना जाता है। किंवदंती के अनुसार, दुर्गा को ब्रह्मा, विष्णु, शिव और छोटे देवताओं द्वारा भैंस राक्षस महिषासुर के वध के लिए बनाया गया था, जो अन्यथा उसे दूर करने के लिए शक्तिहीन थे।


माँ शेरोवाली आजा मेहरो वाली,
तुझे कभ से पुकारे तेरा लाल आजा माँ शेरोवाली,
वारु तुझपे मैं पूजा के थाल आजा माँ शेरो वाली,
माँ शेरोवाली आजा मेहरो वाली,

लगते है झूठे माँ सहारे सरे जग के,
रोना है मुझे तेरे चरणों से लग के,
मेरे अनसु कहे गे मेरा हाल आजा माँ शेरोवाली,

भक्ति में तेरी मैंने जीवन की शाम की,
पल पल जपी है मैया माला तेरे नाम की,
मेरी भक्ति का कर के ख्याल आजा मा शेरो वाली,
वारु तुझपे मैं पूजा के थाल,आजा माँ शेरो वाली,

Singer - SONU NIGAM

Leave a Reply