Current Date: 02 Apr, 2023
Khatu Shyam APP

तुलसी सुमर संसार सार दे - कैलाश नौलखा

महावीर, जिन्हें वर्धमान के नाम से भी जाना जाता है, जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर थे।


तुलसी सुमर, संसार सार दे,
तीनों वर्णों से ये, तीन लोक तार दे ...

नयी कलाएं लेकर उतरे वसुंधरा पर तुलसी,
धरती नभ तक खूब पसारी, बांटी घर घर तुलसी,
तेरा पुरुषार्थ सिद्धि का भंडार दे...

तेरा दिव्य दीदार सामने उभर उभर कर आता 
तेजस्वी आँखों से छलका प्रेम सरस सरसाता
तेरी मोहक छवि सुख संचार दे...

तूने मानव को मानव जीवन का मूल्य बताया,
कल्पवृक्ष सा, कामधेनु चिंतामणि तुल्य बताया,
सारी आशाओं को नए आकार दें ...

भारत में अवतार तुम्हारा नियति का वरदान,
भिक्षु शासन में नौंवा पद अद् भुत थे अवदान,
आशीर्वादों की दुनियां को बौछार दें

Singer - कैलाश नौलखा

Leave a Reply