Current Date: 04 Jan, 2026

Twinkle Twinkle Little - SAURABH MADHUKAR & RIWA


ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार,
कृष्णा मेरा सुपरस्टार,
सूरज चाँद सितारे गाते,
नंदलाला की जय जैकार

वृन्दावन में है रहता कन्हैया
कृष्ण कहे तो कोई बंसी बजैया
wonderful इसका दरबार
नंदलाला की जय जयकार

थोड़ा थोड़ा गोरा थोड़ा थोड़ा काला
चंदा मामा से भी प्यारा कहना है हमारा
curly curly इसके बाल
नंदलाला की जय जयकार

गैया चराये कभी माखन चुराए,
बंसी की धुन पे ये सबको नचाये,
beautiful है मदन गोपाल,
नंदलाला की जय जैकार

छोटे छोटे  बच्चों का friend है कहना
‘सौरब  मधुकर’ इसे भूल नहीं जाना
बच्चों से यह करता प्यार
नंदलाला की जय जैकार

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।