Current Date: 22 Mar, 2023
Khatu Shyam APP

विश्वास - सौरभ शर्मा

कृष्णा हिंदू धर्म में एक प्रमुख देवता है। उन्हें विष्णु के आठवें अवतार के रूप में और अपने आप में सर्वोच्च भगवान के रूप में भी पूजा जाता है।


कोरस :-मेरे श्याम से ही पहचान मेरी मेरे श्याम से ही है शान मेरी

M:- बात ये बिल्कुल सही है बात या बिल्कुल सही जानता ये जहां है

हारो का हरदम सहारा खाटू वाला श्याम है

कोरस :-हारो का हरदम सहारा खाटू वाला श्याम है

M:-श्याम का साया जिसने पाया उसका बेडा पार

कोरस :-श्याम मैहर से पल भर में ही हो जाता उद्धार है

M:-कलयुग आधार प्यारे साँवरे का नाम है

कोरस :-हारो का हरदम सहारा खाटू वाला श्याम है

M:-खाटू वाला जग का उजाला भक्तो का प्रतिपाल है

कोरस :-इसकी सरण में आता है जो फिर नालायक भी निहाल है

M:-ओ है बड़ा तंगी जमाना दर पे ही आराम है

कोरस :-हारो का हरदम सहारा खाटू वाला श्याम है-2

M:-माँ के वचन की लाज सदा ही रखता मेरा सांवरा

कोरस :-हारो लाचारों के संग हरदम चलता मेरा सांवरा

M:-ओ निर्मल बोले श्याम बाबा हम सबका अभिमान है

कोरस :-हारो का हरदम सहारा खाटू वाला श्याम है-2

M:- बात ये बिल्कुल सही है बात या बिल्कुल सही जानता ये जहां है

हारो का हरदम सहारा खाटू वाला श्याम है

कोरस :-हारो का हरदम सहारा खाटू वाला श्याम है -3

Singer - सौरभ शर्मा

Leave a Reply