Current Date: 12 Oct, 2024

हनुमान जी को बजरंग बली क्यों कहते है (Why Hanuman ji is called Bajrang Bali)

- The Lekh


हनुमान जी को बजरंग बली क्यों कहते है

महाबली हनुमान जी को अनेक नामों से पुकारा व पूजा जाता है। 
इन्हें बजरंगबली, संकटमोचन, हनुमान जी, अंजनी सूत और वायु पुत्र जैसे और भी अनेक नामों से जाना जाता है, लेकिन आज हम आपको हनुमान जी को बजरंगबली कहने के पीछे का रहस्य बताएंगे तो चलिए शुरू करते है....  
 
 एक बार हनुमान जी  ने माता सीता को मांग में सिंदूर भरते हुए देखा और  जिज्ञासावश हनुमान जी ने माता सीता से पूछा कि आप अपनी मांग में सिंदूर क्यों लगाती हैं? तब माता सीता ने उनसे कहा कि वे प्रभु श्रीराम की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए अपने माथे पर सिंदूर लगाती हैं। यह सुनकर हनुमान जी सोचने लगे कि जरा सा सिंदूर लगाने से उनके अर्ध्य को इतना लाभ होता है तो पूरे शरीर पर लगाने से कितना लाभ होगा? फिर क्या था, हनुमान जी ने सिंदूर की एक बड़ी डिब्बी लेकर अपने पुरे शरीर के ऊपर लगा लिया और सीधा भगवान श्री राम जी के पास चले गए। सिंदूर में लिपटे हनुमान जी को देखकर भगवान श्री राम जी चकित रह गए। और जोर से हंसने लगे और श्री राम जी ने हनुमान जी का यू  सिंदूर लगाने के पीछे का कारण पूछा तब हनुमान जी ने बताया कि माता सीता आपकी लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए माथे पर सिंदूर लगाती हैं, इसलिए मैंने भी अपने पूरे शरीर पर सिंदूर लगाया। 

तब श्री राम अपने भोले भक्त हनुमान के इस प्रेम से प्रसन्न हुए और भगवान  श्री राम जी ने हनुमान जी को अपने पास बुलाया और कहा कि मैं आपके प्रेम और भक्ति से प्रसन्न हूं और अब से लोग आपको बजरंग बली के नाम से भी जानेंगे। बजरंगबली शब्द में बजरंग का अर्थ नारंगी और  बली का अर्थ शक्तिशाली से है, इस प्रकार उन्हें बजरंगबली के नाम से जाना जाता है. और जब से हनुमान जी को सिंदूर लगाने की परंपरा की शुरुआत हुई.

Why Hanuman ji is called Bajrang Bali

Mahabali Hanuman ji is called and worshiped by many names.
He is known by many other names like Bajrangbali, Sankatmochan, Hanuman ji, Anjani Sut and Vayuputra, but today we will tell you the secret behind calling Hanuman ji Bajrangbali, so let's start....

Once Hanuman ji saw Mata Sita filling vermilion in her maang and out of curiosity Hanuman ji asked Mata Sita why do you apply vermilion in your maang? Then Mother Sita told him that she applies vermilion on her forehead for Lord Shri Ram's long life and good health. Hearing this, Hanuman ji started thinking that by applying a little vermilion, his half gets so much benefit, then how much benefit will it be by applying it on the whole body? What was it then, Hanuman ji took a big box of vermilion and applied it all over his body and went straight to Lord Shri Ram ji. Lord Shri Ram was amazed to see Hanuman ji wrapped in vermilion. And started laughing loudly and Shri Ram ji asked Hanuman ji the reason behind applying vermilion then Hanuman ji told that Mother Sita applies vermilion on forehead for your long life and good health, so I also applied vermilion on my whole body Applied vermilion.

Then Shri Ram was pleased with this love of his innocent devotee Hanuman and Lord Shri Ram called Hanuman ji to him and said that I am pleased with your love and devotion and henceforth people will also know you as Bajrang Bali. In the word Bajrangbali, Bajrang means orange and Bali means powerful, thus he is known as Bajrangbali. And ever since the tradition of applying vermilion to Hanuman ji started.

और मनमोहक भजन :-

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें एवं किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए कमेंट करें।

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।


Tags : Why Hanuman ji is called Bajrang Bali हनुमान जी को बजरंग बली क्यों कहते है bajrangbali Hanuman Chalisa धर्म हनुमान का नाम हनुमान कैसे पड़ा Lord Hanuman Lord Hanuman 12 Names Lord Hanuman Puja Lord Hanuman Temple Religion Mythological Story Of Bajrangbali हनुमान जी और बजरंगबली में क्या अंतर है shri Ram Lord Ram Hanuman Ji बजरंगबली बजरंगबली के 12 नाम बजरंगबली की पूजा हनुमान जी की पूजा सुबह कितने बजे करनी चाहिए हनुमान जी को चोला चढ़ाने से क्या फायदा होता है हनुमान जी का चोला कैसे चढ़ाते हैं हनुमान जी का सिंदूर कैसे बनता है why we apply sindoor to hanuman पवनपुत्र हनुमान हनुमान जी hanuman ji sind lord hanuman hanuman hanuman facts about lord hanuman mahabharat ramayan lord ram lord shiva hanuman chalisa hindu facts culture religion Hanuman Chalisa Mehandipur Balaji Tirupati Hanuman 2005 film Brahma - Deity The Legend of Hanuman shiv bhajan ram bhajan hanuman ji mata rani karaoke google krishna jain bhajan hindu khatushyam top bhajan top 10 bhajan bhajan sangrah bhajan sangrah bhajansangrah bs