Current Date: 03 May, 2025
YouTube Video Thumbnail

मन मंत्रमुग्ध हो जाएगा सुनकर ये शिव भजन - Special Lord Shiva Bhajan

- Saurabh-Madhukar


🎵चरण शरण में राख सदा शिव🎵

🙏 गायक: सौरभ-मधुकर
🎼 गीत: सांवरजी

विवरण:
चरण शरण में राख सदा शिव एक भावपूर्ण शिव भजन है जिसे सौरभ-मधुकर ने अपनी मधुर आवाज़ में गाया है। यह भजन भगवान शिव की महिमा, कृपा और भक्ति भाव को दर्शाता है। भोलेनाथ की शरण में जाने की पुकार, डमरू वाले की आराधना और वैद्यनाथ के द्वार पर श्रद्धा के साथ प्रस्तुत यह भजन हर भक्त के मन को छू लेगा। ओढ़ानी नाम तेरा, समशानों के वासी, गंगाधर शिव शंकर को समर्पित इस भजन को ज़रूर सुनें और शेयर करें। हर हर महादेव।

गीत के बोल:
चरण शरण में राख सदा शिव तेरी है दरकार दया कर बम भोले,
बम भोले शंकर भोले शिव शम्भू डमरू वाले,
कब से आस लगाये बेठा सुन लो मेरी पुकार दया कर बम भोले,
चरण शरण में राख सदा शिव तेरी है दरकार दया कर बम भोले,

ओध्दानी नाम तेरा सम्शानो के वासी हो शीश गंग सर्पो की माला,
गोर वर्ण अविनाशी हो नंदी के असवार किरपा कर भर दे सुख भंडार,
दया कर शिव भोले,
चरण शरण में राख सदा शिव तेरी है दरकार दया कर बम भोले,

राम नाम की मस्ती में मस्त सदा रहते स्वामी घट घट में वास तेरा,
शिव भोले अंतर यामी,
माता पार्वती के स्वामी श्रृष्टि के आधार दया कर शिव भोले,
चरण शरण में राख सदा शिव तेरी है दरकार दया कर बम भोले,

तन मंत्र भगती पूजा इन सब का न ध्यान मुझे ,
नाम इक तेरा जानू और न कोई भा मुझे करो किरपा हे वैद्यनाथ ये,
सागर पड़ा है द्वार,
चरण शरण में राख सदा शिव तेरी है दरकार दया कर बम भोले,

Credit Details :

Song: Charan Sharan Mein Raakh Sada Shiv
Singer: Saurabh-Madhukar
Lyricist: Sanwarji

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।