Current Date: 13 Sep, 2024

हम हैं बिहारी के बिहारी जी हमारे (Hum Hain Bihari Ke Bihari Ji Hai Humare)

- Kanhiya Mittal


हम है बिहारी जी के,
बिहारी जी हमारे,
जिंदगी गुजार देंगे,
इन्ही के सहारे,
हम हैं बिहारी जी के,
बिहारी जी हमारे।।


इनको निहार कर ही,
जीवन गुजारा है,
इनके सिवा ना कोई,
दूजा हमारा है,
इनके बिना सारे,
फीके नज़ारे,
हम हैं बिहारी जी के,
बिहारी जी हमारे।।


बिहारी जी की महिमा,
बिहारी जी ही जाने,
हम तो भोले भाले प्रेमी,
इनके दीवाने,
हर घडी हरपल हम तो,
इनको पुकारे,
हम हैं बिहारी जी के,
बिहारी जी हमारे।।


यूँ तो नज़ारे सारे,
वृन्दावन के ख़ास है,
पर दिल हमारा प्यारे,
बिहारी जी के पास है,
बिहारी जी ने जीवन दिया,
बिहारी जी सँवारे,
हम हैं बिहारी जी के,
बिहारी जी हमारे।।


हम है बिहारी जी के,
बिहारी जी हमारे,
जिंदगी गुजार देंगे,
इन्ही के सहारे,
हम हैं बिहारी जी के,
बिहारी जी हमारे।।

और मनमोहक भजन :-

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें एवं किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए कमेंट करें।

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।