Current Date: 04 Jun, 2023

कान कान गए भोली मां - SONU NIGAM

दुर्गा, हिंदू धर्म में, देवी का एक प्रमुख रूप है, जिसे देवी और शक्ति के रूप में भी जाना जाता है। किंवदंती के अनुसार, दुर्गा को ब्रह्मा, विष्णु, शिव और छोटे देवताओं द्वारा भैंस राक्षस महिषासुर के वध के लिए बनाया गया था, जो अन्यथा उसे दूर करने के लिए शक्तिहीन थे।


कण कण गाये
भोली माँ की आरती
भाग्य जगाते
भोली माँ की आरती
कण कण गाये
भोली माँ की आरती
भाग्य जगाते
भोली माँ की आरती
माँ की आरती गाने वाला
माँ की आरती गाने वाला
दुःख से मुक्ति पायेगा
इक न इक दिन उसको
माँ का दर्शन भी हो जायेगा
जय शेरावाली माँ
जय मेहरावाली माँ
तू रखे सबका ध्यान
तेरा नाम जपे हम सुखी रहे
दे हमको ये वरदान
माँ की आरती गाने वाला
दुःख से मुक्ति पायेगा
तेरा नाम जपे हम सुखी रहे
दे हमको ये वरदान

प्राण दिए है तुम्न्हे हमको
तेरा है आधार
आती जाती साँसों पर है
तेरा ही अधिकार
जय शेरावाली माँ
जय मेहरावाली माँ
तू रखे सबका ध्यान
तेरा नाम जपे हम सुखी रहे

Singer - SONU NIGAM

Leave a Reply