Current Date: 04 Jun, 2023

माये नी - Shivam Chauhan

दुर्गा, हिंदू धर्म में, देवी का एक प्रमुख रूप है, जिसे देवी और शक्ति के रूप में भी जाना जाता है। किंवदंती के अनुसार, दुर्गा को ब्रह्मा, विष्णु, शिव और छोटे देवताओं द्वारा भैंस राक्षस महिषासुर के वध के लिए बनाया गया था, जो अन्यथा उसे दूर करने के लिए शक्तिहीन थे।


इक सूरत तेरी तक के,
कुज ना होर नैणा नूं जचदा ऐ,
ओ जिस दिल विच आप ही बस जावे,
ओहनूं होर ना कुज भी जचदा ऐ।

बड़ी किस्मत दे नाल,
ऐसे मैं भाग लिखाई माये ने,
नैना तेरे अम्बे,
के तुम मेरी माई ने,
बड़ी किस्मत दे नाल,
ऐसे मैं भाग लिखाई माये ने।

नहीं परवाह इस दुनियां दी,
जो है अलबेली माँ,
तेन्नु ही मनियाँ परिवार दी,
सखी सहेली माँ,
हाय नी, इस रिश्ते नूं ना अपणे,
कोई नजर लगाए नी,
नैना तेरे अम्बे,
के तुम मेरी माई ने,
बड़ी किस्मत दे नाल,
ऐसे मैं भाग लिखाई माये ने।

सामणे तेरे बैठ के दिल दे,
हाल सुनिया देया माँ,
जद जद फिकरा घेरा मेनू,
आन मुकानदिया माँ,
नैना तेरे अम्बे,
के तुम मेरी माई ने,
बड़ी किस्मत दे नाल,
ऐसे मैं भाग लिखाई माये ने। 

Singer - Shivam Chauhan

Leave a Reply