Current Date: 02 Apr, 2023
Khatu Shyam APP

मैया तेरे नाम में - Kishori Dass Kanishk Bhaiya

दुर्गा, हिंदू धर्म में, देवी का एक प्रमुख रूप है, जिसे देवी और शक्ति के रूप में भी जाना जाता है। किंवदंती के अनुसार, दुर्गा को ब्रह्मा, विष्णु, शिव और छोटे देवताओं द्वारा भैंस राक्षस महिषासुर के वध के लिए बनाया गया था, जो अन्यथा उसे दूर करने के लिए शक्तिहीन थे।


झूम रहे दीवाने सारे,
मैया तेरे नाम में,
देखो रौनक लग गयी भारी,
महाकाली के धाम में।

भवन सजा है फूलों से,
भक्तों को मस्ती छाई है
तेरी एक झलक को मैया,
सबने आस लगाईं है,
तेरी कृपा से बीत रही है,
ज़िन्दगी माँ आराम में
देखो रौनक लग गयी भारी,
महाकाली के धाम में।

नांच नांच के ख़ुशी मनाते,
रंग के माँ तेरी भक्ति में
कोई भी ना समझ है पाए,
तेज है वो तेरी शक्ति में,
जबसे तेरा नाम लिया,
ना रुकावट पड़ती काम में,
देखो रौनक लग गयी भारी,
महाकाली के धाम में।

कुरुक्षेत्र में धाम निराला,
मैया तेरा कालका
तेरी कृपा से मौज उड़ाता,
हर एक तेरा बालक
गुरु माँ अंजलि झूम रही है,
मैया तेरे नाम में
देखो रौनक लग गयी भारी,
महाकाली के धाम में।

झूम रहे दीवाने सारे,
मैया तेरे नाम में,
देखो रौनक लग गयी भारी,
महाकाली के धाम में।

Singer - Kishori Dass Kanishk Bhaiya

Leave a Reply