Current Date: 23 Mar, 2023
Khatu Shyam APP

मेरी अम्बें रानी - Shipra Mahajan

दुर्गा, हिंदू धर्म में, देवी का एक प्रमुख रूप है, जिसे देवी और शक्ति के रूप में भी जाना जाता है। किंवदंती के अनुसार, दुर्गा को ब्रह्मा, विष्णु, शिव और छोटे देवताओं द्वारा भैंस राक्षस महिषासुर के वध के लिए बनाया गया था, जो अन्यथा उसे दूर करने के लिए शक्तिहीन थे।


माँ है सच्ची सरकार मेरी अम्बें रानी,
भक्तों की पालनहार मेरी अम्बें रानी,
आओ भक्तों भर लो झोलियाँ,
बैठी है साकार, मेरी अम्बें रानी,
माँ है सच्ची सरकार मेरी अम्बें रानी।

ज्वाला बन कर आद भवानी,
जगराते में आई,
खुशियों के भंडारे भर कर,
साथ में अपने लाइ,
आज सभी के कर देगी माँ,
सपने सारे साकार, मेरी अम्बें रानी
माँ है सच्ची सरकार मेरी अम्बें रानी।

मन दीवाना हो गया,
 मेरा पा कर दरश तुम्हारा,
तेरा दर्शन मिला हो गया,
धन्य भाग्य हमारा,
नाम तेरा मेरे जीवन का,
बन जाए आधार, मेरी अम्बें रानी
माँ है सच्ची सरकार, मेरी अम्बें रानी।

Singer - Shipra Mahajan

Leave a Reply