Current Date: 06 Dec, 2024

मोहन मेरे साँवरिया (Mohan Mere Sanwariya)

- Tripti Shakya


अरे सुन मोहन प्यारे रे दुखड़े हमारे,
हर ले संकट सारे हमारे ओ मोहन मेरे सांवरियां,
प्यारे मोहन सांवरिया सलोने मोहन सांवरियां,
हर ले संकट सारे हमारे ओ मोहन मेरे सांवरियां,

तेरी चौकठ से हे मोहन गया न कोई खाली,
तेरे चरणों पे धूल की बी है महिमा निराली,
हम पे ढाल दया की नजरियां ओ मोहन मेरे सांवरियां
अरे सुन मोहन प्यारे रे दुखड़े हमारे,

सुख में भी तू ही दुःख में भी तू ही,
हर गाड़ी मन में तुहि में सांसो में तू ही,
छोड़ जाओगी न तेरा द्वारा ओ मोहन मेरे सांवरियां,
अरे सुन मोहन प्यारे रे दुखड़े हमारे,

और मनमोहक भजन :-

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें एवं किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए कमेंट करें।

अगर आपको यह भजन अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अन्य लोगो तक साझा करें।